वर प्राप्ति मंत्र | विवाह उपाय | Vivah upaay |


 वर प्राप्ति मंत्र | विवाह उपाय | 

वर प्राप्ति मंत्र


प्रातःकाल बिना कुछ खाये पिए नित्यपूजा के बाद करे यह उपाय | 
पूर्वदिशा की और अपना मुँह रखकर-

ताम्बे के कलश में थोड़ा जल लेकर उसमे चन्दन,पुष्प,अक्षत, डालकर 
निम्नमंत्र से 4 बार अर्घ्य दे.
उसके बाद निम्न मंत्र की एक माला करे ( 108 बार मंत्र जाप करे )
ऐसे ही यह प्रयोग करते रहे | बाद में भगवान् सूर्य से शीघ्र विवाह हेतु 
प्रार्थना करे | 

मंत्र
"ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मम वाञ्छितं देहि देहि स्वाहा"

|| अस्तु || 
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post