सूर्य पूजन | Surya Pujan |

 

सूर्य पूजन

सूर्य पूजन


सूर्य पूजन सामग्री 
लाल रंग के चावल ( कुमकुम या रक्तचंदन से मिश्रित )
लाल रंग के पुष्प 

सौरमंडल में सूर्यदेव का स्थान बिलकुल केन्द्र में है | 
इनकी पूजा आराधना
रविवार के दिन प्रातःकाल की जाती है |
इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है |
पूजा आराधना के बाद सूर्यदेव की सामग्री का दान करें |
सूर्य के उपवासधारी दोपहर के बाद भोजन में मीठे का प्रयोग करें |
सूर्यास्त के उपरांत कुछ भी खाना पीना मना है |
सोमवार को प्रातःकाल सूर्यार्घ्य देने के बाद व्रत सम्पूर्ण करें |

|| आह्वान मंत्र ||
लाल चावल एवं लाल पुष्प लेकर अग्रलिखित मंत्र द्वारा सूर्यदेव का आह्वान करें,

ॐ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्न मृतंमर्त्यंच |
हिरण्येन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन् ||

|| स्थापना मंत्र ||
तत्पश्चात निम्नवत मंत्र द्वारा सूर्यदेव की स्थापना करें,
ॐ विश्वानिदर्द सवितर्दरितानि परासुव यद्भद्रं तन्न आसुव |
ॐ भूर्भुवः स्वः कलिंग देशोद्भव काश्यप गोत्र रक्तवर्णाभ सूर्य इहागच्छ
सूर्याय नमः श्री सूर्यम् वाहयामि स्थापयामि ||

लाल पुष्प और लाल रंग के चावल को नवग्रह मंडल में सूर्य के स्थान पर छोड़ दें |

|| ध्यान मंत्र ||
अब निम्नवत मंत्र द्वारा सूर्यदेव का ध्यान करें,

ॐ जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम् |
तमोऽरिं सर्वपापघ्नं सूर्यमावाहयाम्यहम् ||

|| सूर्य मंत्र ||
सूर्यदेव के बीज मंत्र तथा तांत्रिक मंत्र निम्नलिखित हैं
जिनकी जप संख्या ७००० है,

ॐ सूं सूर्याय नमः |
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः |

|| सूर्य यन्त्र ||
सूर्य के यन्त्र में किसी भी ओर से जोड़ने पर योगफल १५ ही आता है |
इसे किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार या रवि पुष्य के दिन सूर्योदय
के बाद भोजनत्र पर अनार की कलम और अष्टगंध की स्याही द्वारा निर्मित करें |
फिर धूप, दीप एवं लाल सुगंधित पुष्प चढ़ाकर
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का उच्चारण करके स्वर्ण की तावीज या काले वस्त्र में धारण करें |


|| सूर्य दान ||
सूर्यदेव की दान सामग्रीगेहूं, गुड़, देशी घी, लालचंदन, लाल पुष्प, लाल वस्त्र, केसर, तांबा एवं मूंगा |
इस दान को रविवार के दिन दक्षिणा के साथ देना चाहिए ||

|| अस्तु ||
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post