दस उपचार पूजा | Dasopchar puja |

 

दस उपचार 

दस उपचार 

1. पाद्य - भगवान् के पैर धोना | 

2. अर्घ्य - भगवान के हाथो में अर्घ्य देना | 

3. आचमन - भगवान को जल पिलाना | 

4. स्नान - भगवान् को स्नान करवाना | 

5. वस्त्र - भगवान् को वस्त्र पहनाना | 

6. गन्ध - भगवान् को टिका लगाना | 

7. पुष्प - भगवान् को पुष्प अर्पण करना | 

8. धूप - भगवान् के आगे धुप प्रज्वलित करना | 

9. दीप - भगवान् को दीप दिखाना | 

10. नैवेद्य - भगवान् के आगे प्रसाद भोग लगाना | 


|| श्री रस्तु || 


karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post