भगवान् विष्णु के 8 नाम | Vishnu ke 8 naam |

 

भगवान् विष्णु के 8 नाम

भगवान् विष्णु के 8 नाम 



जो कोई मनुष्य भक्ति पूर्वक भगवान् विष्णु के इन 8 नामो का
भक्तिपूर्वक पाठ या 1000 बार जाप करता है 
वह निष्पापी हो जाता है और दुःस्वप्न भी नाश हो जायेगा | 


विष्णु नामाष्टकम् | 

ॐ अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं सत्यं जनार्दनम् | 
हंसं नारायणं चैव ह्येतन्नामाष्टकं शुभम् | 
शुचिः पूर्वमुखः प्राज्ञोदशकृत्वश्च यो जपेत् | 
निष्पापोऽपि भवेत् सोपि दुःस्वप्नः शुभवान भवेत् || 


अनुवाद 

पूर्व दिशा की और मुख रखकर 
अच्युत,केशव,विष्णु,हरि,
सत्य,जनार्दन,हंस,नारायण 
इन आठ नामो का स्मरण करता है 
उसका पाप नष्ट हो जाता है 
 

|| अस्तु || 
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post