शमी वृक्ष का महत्व | Shami Vruksh Mahatva |

 

शमी वृक्ष का महत्व

शमी वृक्ष का महत्व


शमी वृक्ष का हमारे धर्म में बहुत ही महत्व बताया हुआ है | 
यह वृक्ष भगवान् गणपति को बहुत ही प्रिय है | 

गजानन उवाच 

समीपत्रस्य महिमा शृणुष्वार्य महाबलम् |

न यज्ञैन च दानैश्च व्रतैः कोटिशतैरपि || २ ||


न जपैः पूजनैर्वापि मम तोषस्तथा भवेत् |

न पद्मैर्नान्यकुसुमैः शमीपत्रैर्यथा भवेत् || ३ ||


शमीति कीर्तनादेव पापं नश्यति वाचिकम् |

स्मरणान्मानसं पापं स्पर्शनात्कायजं तथा || ४ ||


नित्यं तत्पूजनाद्ध्यानाद्वन्दनाच्चैव भक्तितः |

निर्विघ्नता तथा ऽऽयुष्यं ज्ञानं पापक्षयोऽपि च || ५ ||


वाञ्छादिद्धिरचापल्यं जायते नात्र संशयः |

गजानन ने कहा

हे आर्य, तुम शमीपत्र की महाबलशाली महिमा को सुनो |

 मुझको न तो यज्ञों से, न दानों, न कोटिशत ( सैकड़ों करोड़ ) व्रतों,

 न जपों, न पूजाओं,

न कमल के पुष्पों एवं न अन्य पुष्पों के अर्पण से उस प्रकार का संतोष होता है जैसा कि मुझको शमीपत्र अर्पण करने पर होता है || २-३ ||

शमी का नाम लेने मात्र से वाचिक पाप नष्ट होते हैं,

स्मरण से मानस पाप तथा उसके स्पर्श से कायिक पाप नष्ट होते हैं || ४ ||


|| अस्तु ||

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post