नवरात्री में अखंड दीपक कैसे प्रज्वलित करे ? किस मंत्र से करे ? Navratri me akhand deepak kis mantra se kare ?

 

नवरात्री में अखंड दीपक कैसे प्रज्वलित करे ? 

नवरात्री में माँ भगवती दुर्गा के सामने

 निम्नोक्त मंत्र से अखंड दीप प्रज्वलित करे | 

नवरात्री में दीपदान 



सर्वप्रथम माँ दुर्गा की यथा शक्ति पूजा करे | 
और माँ दुर्गा से प्रार्थना करे | 
पश्चात अखंड दीपदान करे | 
मंत्र 
अखण्डदीपकं देव्याः प्रीतये नवरात्रकं | 
उज्ज्वालये अहोरात्रं एकचित्तो घृतव्रतः || 
जैसे इस मंत्र में ही बताया हुआ है 
दीपक घी का ही करे | 
|| अस्तु || 

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post