अधिक माह में क्या दान करना चाहिए ?
adhi maah me daan |
अधिक माह में क्या दान करना चाहिए ?
अधिक माह दान करने से क्या फल मिलता है ?
प्रतिपदा के दिन घी को चांदी पात्र में भरकर दान करे
द्वितीया में कांस्य पात्र में सुवर्ण का दान करे
तृतीया के दिन चना या चने की दाल दान करे
चतुर्थी में यथा शक्ति कुछ द्रव्य का भी दान है
पञ्चमी के दिन गुड़ और तुवर दाल का दान करे
षष्ठी के दिन चन्दन या अष्टगंध का दान करे
सप्तमी और अष्टमी में आप अपनी शक्ति अनुसार कुछ भी दान कर सकते है
नवमी के दिन केसर का दान कर सकते है
दशमी के दिन कस्तूरी का दान कर सकते है
एकादशी में गोरोचन का दान कर सकते है
द्वादशी में शङ्ख का दान कर सकते है
त्रयोदशी में पूजा की घण्टी का दान करे
चतुर्दशी में मोती का दान कर सकते है
पूर्णिमा-अमावस्या में मोती या हीरे का दान कर सकते है
किन्तु मूलतः बात यह है दान की
आप अपनी स्थिति अनुसार ही दान करे |
एक बात सदैव याद रखियेगा दान कर्जा लेकर कभी नहीं किया जाता ||
|| अस्तु ||