लाल किताब में दिये गए मेष राशि के उपाय
मेष राशि लालकिताब उपाय |
मेष राशि के जातको के लिये यानी जिनका जन्म चंद्र राशि मेष में हुआ है
( अ.ल.ई. ) अक्षरों का नाम है उनके लिए यह उपाय बहुत की महत्वपूर्ण है | जीवन में सभी समस्याओ का समाधान करने के लिए और सफलता प्राप्ति के लिए "लालकिताब"
में बताये इन उपायों को अवश्य करे |
- सभी दुर्घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को मिटटी के पात्र में शुद्ध शहद भरकर छत पर रख दे | मंगलवार के दिन उसे स्मशान में दबाये | ( गड्डा खोदकर )
- धन हानि से बचने और धन प्राप्ति के लिए चिडियो को मीठा डाले | तथा हाथी दांत अपने पास रखे |
- स्थिर जीवन प्राप्ति के लिए घर में एक नर-एक मादा कुत्ता पाले |
- मनोकामना पूर्ण करने के लिए घर के एक छोटी सी दीवार बनाकर उसे तत्काल गिरा दे |
- यदि धन प्राप्ति में कोई बाधा आ रही है तो उसे दूर करने के लिए प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाये |
- जीवन में निरंतर प्रगति-उन्नति के लिये प्रतिदिन या ४२ दिनों तक कुत्तो को मीठी रोटी बनाकर खिलाये |
- दिया हुआ धन अगर वापिस नहीं आ रहा तो मंगलवार के दिन दो पकी हुई लाल ईंटो को सफ़ेद वस्त्र में बांधकर अपनी
मनोकामना बोलते हुए उसे जमीन में दबा दे |
- सट्टे-लॉटरी शेयर में अचानक लाभ प्राप्ति के लिए शुद्ध मधु ( शहद ) मिटटी के पात्र भरकर घर में रखे तथा नियमित सेवन करे.
- अगर आपको किसी भी कार्य का फल नहीं मिल रहा है तो तो रेवड़ियों को नदी में 42 दिनों तक प्रवाहित करे |
- रोग से बचने के लिए या रोगमुक्ति के लिए मंगलवार के दिन अपने ऊपर से गुड़ उतारकर भिखारी को दे दे |
- दाम्पत्यसुख पाने के लिए शुक्रवार के दिन दो सूखे नारियल नदी में प्रवाहित करे |
- संतानसुख पाने के लिए मंगलवार के दिन ताम्बे की वस्तुओ को किसी भी मंदिर में दान में भेट करे |
|| मेषराशि लालकिताब उपाय समाप्तः ||
Tags:
Jyotish