भगवान् शिव को कौन से पुष्प चढ़ाये ? भगवान् शिव के प्रिय फूल | Shiv ko kaun se phool pasand hai |


भगवान् शिव के प्रिय पुष्प 

भगवान् शिव के ऊपर पुष्प चढाने का बहुत ही महत्व है किन्तु कभी कभी अज्ञानतावश अनजाने में कुछ ऐसे पुष्प चढ़ाते है | 
और दोष को प्राप्त करते है | 

शिव को पुष्प चढाने का माहात्म्य 
तपस्वी ब्राह्मण को दान करने से जो फल प्राप्त होता है वो केवल मात्र भगवान् शिव को पुष्प चढाने से प्राप्त होता है इतना महान माहात्म्य है शिव को पत्र पुष्प अर्पण करने का | 

शिव के प्रिय पुष्प 

भगवान् शिव को कौन से फूल चढाने से क्या फल प्राप्त होता है ? 
हजार आक फूल चढाने से जो फल मिलता है,वो एक कनेर के फूल चढाने से प्राप्त होता है | 
हजार कनेर के फूल चढाने से जो फल मिलता है,वो एक बिल्वपत्र अर्पण करने से प्राप्त होता है |
हजार बिल्वपत्र अर्पण करने से जो फल प्राप्त होता है, वो एक ड्रोन पुष्प चढाने से प्राप्त होता है | 
हजार द्रोणपुष्प चढाने से जो फल प्राप्त होता है, वो एक चिचिड़ा चढ़ाने से प्राप्त होता है | 
इसी तरह से हजार चिचिड़ा चढाने से जो फल प्राप्त होता है, वो एक कुश का फूल चढाने से प्राप्त होता है |
वैसे ही हजार कुश के फूल चढाने से जो फल प्राप्त होता है, वो एक शमी पत्र चढाने से प्राप्त होता है | 
और इन सभी से उत्तम एक नील कमल चढाने से महान फल प्राप्त होता है | 

शिवजी के प्रिय पुष्प 
भविष्य पुराण के अनुसार कनेर-धतूरा-कटेरी-कुरैया-मंदार-अपराजिता-शमी का फूल-शंखपुष्पी-चिचिड़ा
कमल का पुष्प-चमेली-नागचम्पा-नागकेसर-तगर-गूलर-शीशम-पलाश-कुसुम्भ-बेला-नीलकमल-लालकमल 
ये सभी भगवान शिव के सर्वोत्तम प्रिय पुष्प है | 

|| अस्तु || 
|| जय श्री कृष्ण || 

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post