वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार किस दिशा में होना चाहिये ? Ghar ka mukhyadhwar |


वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार किस दिशा में होना चाहिये ?

यदि आपके घर का मुख्यद्वार वास्तुशास्त्र के अनुसार नहीं है तो घर में कई सारी समस्या आती रहती है | 
घर के सदस्यों की परेशानिया कभी ख़त्म नहीं होती मानो एक परेशानी का अंत हुआ नहीं और दूसरी समस्या दरवाजे पर ही खड़ी है |
तो आज जानिये वो दोष कैसे दूर कर सकते है ?
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार किस दिशा में होना चाहिये ? Ghar ka mukhyadhwar |
घर का मुख्यद्वार 

- उत्तरदिशा का मुख्यद्वार सदा उत्तम माना गया है
यह लक्ष्मी जी का द्योतक माना गया है,लक्ष्मी प्रदायक माना गया है | 
- मगर फिर भी कोई दोष हो तो लक्ष्मी-नारायण की पूजा करे | 
उपाय - पिले रंग के कपडे में तीन गोमतीचक्रो को सदा मुख्यद्वार के बीच बाँध ले | पीले रंग के फूल मुख्यद्वार पर चढ़ाये | 

- दक्षिणदिशा का मुख्यद्वार बहुत ही अशुभ माना गया है | 
यह स्मशान की दिशा भी है,जहा से सदा नकारात्मक ऊर्जा आती है,तो अगर इस दिशा में मुख्यद्वार होगा तो घर और घर के लोगो पर नकारात्मकता बहुत ही प्रभाव होगा | 
इसी कारणवश मानसिक अशांति भी रहती है | शारीरिक पीड़ा का भी घर के सदस्यों को सामना करना पड़ता है | 
उपाय - इस दोष को समाप्त करने के लिये मुख्यद्वार के ऊपर एक काले कपडे में सात कौड़िया बांधे | 
या काले घोड़े की नाल सिद्धकर लगाए | 
गणेश जी की प्रतिमा द्वार के अंदर और बहार की और लगाए | 

- पूर्वदिशा में मुख्यद्वार होने से मनुष्य ऋणी हो जाता है | 
उपाय - इस दोष को दूर करने के लिये अपने मुख्यद्वार के मध्य में पंचमुखी रुद्राक्ष की माला द्वार के मध्य में टांगदे | 
घोड़े की नाल भी लगा सकते है | 

- पश्चिम दिशा का द्वार दोष उत्पन्न करता है | 
उपाय - इस द्वार का दोष दूर करने के लिये द्वार के आगे ताम्बे के तीन सिक्के काले धागे में पिरोकर बाँध ले और प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दे | सूर्य पूजा करे | 
इस प्रकार अपने घर का मुख्यद्वार होना चाहिये | | 

|| अस्तु || 
|| जय श्री कृष्ण || 


karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post