वास्तु के अनुसार घर में रंग लगाये | Vaastu ke anusaar ghar me colour |


वास्तु के अनुसार घर में कलर

दोस्तों रंगो का हमारे जीवन में काफी गहरा प्रभाव होता है,
हर एक रंग का अपना एक महत्व होता है,ऐसे ही वास्तुशास्त्र के अनुसार दिशा
और दिशा के स्वामी अनुसार अगर हम घर में रंग लगाते है
तो हमारे जीवन और घर में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है |
में दिशा के अनुसार यहाँ वो प्रस्तुत कर रहा हु |
Vaastu ke anusaar ghar me colour |
वास्तुशास्त्र

ईशानकोण (Northeast)
स्वामी-गुरु ग्रह
इस दिशा में अगर पीला रंग लगाया जाए तो लाभदायक होता है इसके अलावा सुनहरा रंग भी लगा सकते है | 

पूर्वदिशा(East)
स्वामी-सूर्य ग्रह
इस दिशा का स्वामी सूर्य ग्रह है इस लिए इस दिशा में ऑरेंज, सुनहरा, सफ़ेद रंग लगाना शुभ माना गया है |
बुध सूर्य का परममित्र होने के कारण यहाँ हरा रंग भी लगा सकते है | 

अग्निकोण(Southeast)
स्वामी-शुक्र ग्रह
शुक्र इस दिशा का स्वामी होने के कारण इस दिशा में सफ़ेद या मरुँ कलर लगाया जा सकता है |

दक्षिण दिशा(South)
स्वामी-मंगल ग्रह
इस दिशा का स्वामी मंगलग्रह होने की वजह से इस दिशा में भड़काऊ रंग शुभ होता है, जैसे लाल रंग, चमकते रंग इस दिशा में लगा सकते है |

नैऋत्य कोण(Southwest)
स्वामी राहु ग्रह
राहु इस दिशा का स्वामी होने की वजह से इस दिशा में कालारंग, कॉफी कलर, शुभ है |

पश्चिम दिशा(West)
स्वामी-शनि ग्रह 
शनि देवता इस दिशा के स्वामी है, इसी कारण से इस दिशा में आसमानी कलर, नीला रंग, बेंगन कलर लगाना शुभ दायक है | 

वायव्य कोण(Northwest)
स्वामी-चंद्र ग्रह 
इस दिशा का अधिपति चंद्र होने के कारण सफ़ेद रंग बहुत ही शुभ है इस दिशा के लिए, मंगल और गुरु, चंद्र मित्रग्रह होने के कारण पीला और लालरंग भी शुभ है | 

उत्तरदिशा(North)
स्वामी-कुबेर-बुध 
इस दिशा के अधिपति साक्षात कुबेर है, बुधग्रह भी इस दिशा के अधिपति है इस वजह से इस दिशा में हरा रंग या सुनहरा रंग लगाना शुभदायक है | 

|| अस्तु ||
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

1 Comments

  1. Thanks for sharing this article here about the House Vastu. Your article is very informative and useful for those who are interested to know more about the home paint color according to Vastu. Keep sharing these types of articles here.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post